
राइली मेरेडिथ
Riley Meredith: इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने अगले साल होने वाले वाइटैलिटी ब्लास्ट 2026 (T20 ब्लास्ट) के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ की वापसी की आधिकारिक घोषणा की है। 29 साल के मेरेडिथ पिछले सीजन समरसेट की खिताबी जीत में अहम कड़ी साबित हुए थे।
2025 की खिताबी जीत के हीरो
मेरेडिथ ने 2025 के T20 ब्लास्ट सीजन में 14 मैचों में 16.32 के औसत से 28 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 2 बार 4 विकेट लेने का कमाल भी किया था। इससे पहले 2024 में भी उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था। समरसेट की ओर से खेलते हुए उनके आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने समरसेट के लिए 18.47 के औसत और 8.16 की इकोनॉमी से 42 विकेट झटके हैं।
क्लब ने की जमकर तारीफ
समरसेट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंडी हरी ने मेरेडिथ की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि इस सीजन राइली हमारी सफलता का अहम हिस्सा रहे। उनकी रफ्तार और आक्रामक गेंदबाजी हमेशा बल्लेबाजों को परेशान करती है। हमारे सदस्य और प्रशंसक 2026 में उन्हें दोबारा मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने खिताब की रक्षा करते हुए एक बार फिर राइली को पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते देखने के लिए बेताब हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेल चुके हैं मेरेडिथ
राइली मेरेडिथ अब तक 1 ODI और 6 T20I ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं। हालांकि 2024 के बाद वे इंटरनेशनल मैचों में नहीं दिखे। उस समय उन्हें इंटरनेशनल ड्यूटी के कारण फाइनल्स डे मिस करना पड़ा था। समरसेट ने पुष्टि की है कि मेरेडिथ अगले साल मई से जुलाई के बीच होने वाले ब्लास्ट के पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे। समरसेट में वापसी पर खुशी जताते हुए मेरेडिथ ने कहा कि उन्हें समरसेट के साथ समय बिताना पसंद आया और इस साल टीम की सफलता में योगदान देना शानदार था। यहां खिलाड़ियों का ग्रुप बेहतरीन है और वह टॉनटन लौटने और फैंस के सामने फिर से खेलने के लिए उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि T20 ब्लास्ट का 2003 से आयोजन हो रहा है। अब तक तीन टीमें- लेस्टरशायर, हैम्पशायर और समरसेट तीनों टीमें 3-3 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अब 2026 का आयोजन होगा, जिसमें सभी टीमों के बीच खिताब जीतने के लिए कड़ी टक्कर होगी।
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2026 schedule: कब आएगा टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, नोट कीजिए तारीख और सही वक्त
MI को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
