
शरद पवार, अजित पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे
मुंबई: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी जमीन मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इस बीच ऐसी खबर है कि पुणे महानगर पालिका में एनसीपी अजित पवार गुट और शरद पवार की एनसीपी दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। चाचा (शरद पवार)-भतीजे (अजीत पवार) की जोड़ी एक बार फिर साथ-साथ आ सकती है। वहीं शिवसेना यूबीटी और एमएनएस के बीच अगर सीट बंटवारे पर बात बन जाती है तो एक लंबे अर्से बाद दोनों भाई (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
दोनों एनसीपी साथ आएंगे? जल्द होगा ऐलान
जानकारी के मुताबिक पुणे महानगरपालिका में एनसीपी के दोनों गुट (शरद पवार और अजित पवार) एक साथ चुनाव मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में दोनों एनसीपी की तरफ से बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि पुणे और पिंपरी चिंचवड महापालिका में दोनो एनसीपी एक साथ आ सकते है और इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है। वहीं शिवसेना और बीजेपी के बीच बीजेपी आफिस में बैठक होगी। लेकिन इस बैठक में एनसीपी अजीत पवार ग्रुप आएगा या नहीं, इस पर फैसला नहीं हो पाया है।
उद्धव और राज में बातचीत करीब-करीब फाइनल
वहीं शिवसेना यूबीटी और एमएनएस के बीच कल रात बैठक हुई जिसके बारे में यह बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सीट बंटवारे का फैसला फाइनल स्तर पर आ गया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि राज ठाकरे ने सभी बातचीत पूरी होने के बाद गठबंधन का एलान करने की बात कही है।
हालांकि एनसीपी शरद पवार ग्रुप शिवसेना यूबीटी के साथ आएगा या कांग्रेस के साथ आएगा, उस पर आज मुंबई में सुप्रिया सुले और दूसरे नेताओं के बीच बैठक में फैसला होगा
महायुति में सीट बंटवारे को लेकर अहम बैठक
मुंबई में महायुति के सीट बंटवारे को लेकर आज एक बार फिर अहम बैठक होने जा रही है। मुंबई बीजेपी के दादर स्थित पार्टी कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में शिवसेना और बीजेपी के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।
सीट बंटवारे पर अंतिम चर्चा के लिए बीजेपी की ओर से मुंबई अध्यक्ष अमित साटम, चुनाव प्रभारी आशीष शेलार, विधायक अतुल भातखलकर और विधायक प्रविण दरेकर बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं शिवसेना की ओर से उदय सामंत, राहुल शेवाले, प्रकाश सुर्वे सहित अन्य नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
