
पति ने अपनी पत्नी को जलाया
पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा और पूरी जिंदगी साथ में चलने वाला रिश्ता होता है मगर कुछ लोग अपने शक के कारण इस प्यारे रिश्ते को खराब तो करते ही हैं और उसके साथ ही साथ अपने साथी की जान भी ले लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है जिसके बारे में जानने के बाद आपका भी खून खौल उठेगा। दरअसल एक शख्स ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़का और उसे जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी को भी आग में धकेल दिया क्योंकि वो अपनी मां को बचाने के लिए आ रही थी।
पति को अपनी पत्नी पर रहता था शक
नलगोंडा जिले के हुजूरबाद निवासी वेंकटेश और त्रिवेनी, दोनों ने प्रेम विवाह किया था। उनकी एक बेटी और एक बेटा था। प्रेम विवाह के बाद भी वेंकटेश को अपनी पत्नी पर शक रहता था। वेकंटेश अपने शक की आदत के कारण अपनी पत्नी को परेशान करता रहता था। इसी कारण दोनों के बीच में अकसर लड़ाई होती रहती थी। इस लड़ाई के कारण त्रिवेनी अपने मां-बाप के घर चली गई थी। वेंकटेश ने अपनी पत्नी को धोखे से वहां से बुलाया। उसने अपनी पत्नी को यह भरोसा दिलाया कि वो अब पूरी तरह से बदल गया है और उसका अच्छे से ख्याल रखेगा। इसके बाद वेंकटेश अपनी पत्नी को लेकर हैदराबाद आ गया।
शक के कारण कर दी हत्या
वेंकटेश हैदराबाद के नल्लाकुंटा में आ गया और कुछ दिनों के बाद ही वो फिर से अपनी पत्नी पर शक करने लगा। इसको लेकर फिर से झगड़ा हुआ और उसी दौरान वेंकटेश ने अपना आपा खो दिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। उसकी बेटी उसे रोक रही थी और मां को बचाने की कोशिश कर रही थी तो उसने अपनी बेटी को भी आग में धकेल दिया और वहां से भाग गया। महिला की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के बाद महिला और बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने त्रिवेनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटी को मामूली चोटें आई हैं। आपको बता दें कि यह पूरी घटना 24 दिसंबर को हुई। अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और वेंकटेश को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें-
