
प्रफुल्ल पटेल और देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra Local Body polls: महाराष्ट्र् में नगर निगम चुनावों को लेकर 30 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख खत्म होने के बाद राजनीतिक हलचल काफी तेज हो चुकी है। सभी दल अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटे हैं। इस बीच लातूर नगर निगम (एलएमसी) चुनाव के लिए बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार)के बीच बहुप्रतीक्षित गठबंधन अब होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि भाजपा ने घोषणा की है कि वह सभी 70 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। कल्याण–डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चुनाव से पहले ही बीजेपी का पहला उम्मीदवार निर्विरोध जीत की ओर बढ़ गया है। कल्याण पूर्व के प्रभाग क्रमांक 18 ‘अ’ से बीजेपी की उम्मीदवार रेखा राजन चौधरी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। यह वार्ड ओबीसी महिला आरक्षित है, जहां उनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाख़िल नहीं किया।
