IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 186 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपने दोहरे शतक से 14 रन पीछे रह गए। उन्हें आउट करने के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जी जान लगा दिया। अंत में वह इसमें कामयाब भी हो गए। उनके विकेट के साथ भारतीय टीम 571 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली का विकेट लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक ऐसा प्लान बनाया जिसमें विराट कोहली फंस गए और वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए।
विराट कोहली को ऐसे किया आउट
विराट कोहली इस मैच में शुरुआत ने ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदाबजों को उन्होंने सम्मान दिया और अपनी पारी और भारत के स्कोरबोर्ड को बढ़ते रहे। कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल नहीं हो पा रहा था। लेकिन स्टीव स्मिथ ने एक शानदार प्लान बनाया और उन्हें आउट कर दिया। विराट एक छोर से डटे हुए थे, वहीं दूसरी छोर से विकेट गिरते जा रहे थे। अक्षर पटेल के विकेट के बाद विराट के लिए रन बनाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया।
अक्षर पटेल के बाद आर अश्विन क्रीज पर आए और वह लंबा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। अश्विन के बाद उमेश यादव क्रीज पर आए। तब स्टीव स्मिथ ने अपना दिमाग लगाना शुरू कर दिया। उन्हें पता था कि विराट अब सिंगल और डबल की जगह चौके-छक्के से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बाउंड्री लगाने से रोकने के लिए अपने सभी फील्डरों को सीमा रेखा पर खड़ा कर दिया। विराट इसी चाल में फंस गए और इस चक्कर में पहले उमेश यादव आउट हुए फिर विराट लंबा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने ऐसे करके विराट कोहली को आउट कर गिया।
Virat Kohli
विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चूके
विराट कोहली इस मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। विराट अगर इस मैच में दोहरा शतक लगा देते तो वह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेते। आपको बता दे कि विराट ने आज तक कुल सात दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने छह अलग-अलग टीमों के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है। अगर वह इस मैच में दोहरा शतक लगा देते तो यह उनकी सातवीं टीम बन जाती जिसके खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया हो और आज तक किसी भी खिलाड़ी ने सात अलग-अलग टीमों के खिलाफ दोहरा शतक नहीं लगाया है।
यह भी पढ़े