मुंबई के हाईवे पर पनवेल के आगे एक गाड़ी से लाश मिलने से सनसनी मच गयी। लाल रंग की ऑडी कार से डेडबॉडी मिली तो सबके होश उड़ गए। पनवेल में मुंबई-गोवा हाईवे के किनारे खड़ी कार में ये डेड बॉडी मिली है। डेड बॉडी की जब शिनाख्त की गई तो ये संजय कार्ले नाम के शख्स की निकली। डेड बॉडी कैसे ऑडी कार में पहुंची, पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।
छाती और पेट में गोली के निशान मिले
जैसे ही हाईवे पर खड़ी लग्जरी कार में लाश की खबर मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहूंची। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शख्स की हत्या गोली मार कर की गई है। मृतक की छाती और पेट में गोली के निशान लगे हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इससे करीब दो दिन पहले पंजाब के जीरकपुर में भी खेत में खड़ी एक कार से महिला की लाश मिली थी।
पंजाब में भी कार से मिली थी महिला की लाश
बता दें कि दो दिन पहले ही पंजाब के जीरकपुर में खेतों में खड़ी कार से एक महिला की लाश बरामद हुई थी। लाल रंग की पोलो कार में युवती की लाश मिली थी। ये शव कार की पिछली सीट पर मिला था पुलिस अभी तक आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है। लेकिन मृतक महिला की पहचान कर ली गई है। पास के एक शराब ठेके पर काम करने वाले कर्मी ने उसकी पहचान की थी। उसके शरीर पर चोटों के निशान नहीं थे।