vaishali road accident- India TV Hindi News

Image Source : TWITTER
हादसे के बाद जमा हुई भारी भीड़

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के पास रविवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां शादी समारोह से पैदल लौट रहे लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिलाओं और 6 बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर शोक जताया है।

टक्कर के बाद स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर


राज्य की राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में यह हादसा रात करीब 9 बजे उस समय हुआ जब लोग एक स्थानीय देवता “भूमिया बाबा” की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक “पीपल” के पेड़ के सामने एकत्र हुए थे। लोगों को टक्कर मारने के बाद ट्रक पीपल के पेड़ से जा टकरा गया जिससे ट्रक का ड्राइवर घायल अवस्था में स्टीयरिंग में फंस गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद सड़क पर लोगों के शव पड़े दिखे।

ट्रक के आगे के हिस्से के पूरे परखच्चे उड़ गए

हादसा इतना भयानक था ट्रक के आगे के हिस्से के पूरे परखच्चे उड़ गए हैं। घटना के बाद लोगों ने सड़क पर शव रखकर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचकर कहा, ‘‘12 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’’

सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे लोग

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा, “शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बारात निकाली गई थी। पास के सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों में शादी तय थी। बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक चालक को हम क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी भी मौत हो जाने की आशंका है।’’ इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, अपनों को खोने वाले सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे। कई अन्य लोगों ने गुस्से में नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस काफी देर से पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने बचाव कार्य में तेजी लाने और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के कई थानों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है।”

CM नीतीश का मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान

वहीं वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जाहिर किया है। पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों को  2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं वैशाली की घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने भी संवेदना जाहिर की है। सीएम ने मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version