Jofra Archer- India TV Hindi

Image Source : PTI
जोफ्रा आर्चर

Jofra Archer: इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी चोट से जूझ रहा है। आर्चर की वापसी का इंतजार इंग्लैंड के साथ-साथ दुनियाभर के फैंस कर रहे हैं। अपनी चोट के चलते आर्चर आईपीएल 2022 भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब आर्चर की खेल में वापसी हो रही है।

आर्चर इस टीम में हुए शामिल

एमआई केपटाउन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे एसए20 लीग के उद्घाटन सत्र के लिए वाइल्डकार्ड के रूप में अनुबंधित करने की बुधवार को घोषणा की। लंबे समय से कोहनी की समस्या के कारण आर्चर ने मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जिसके बाद पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था। वह बुधवार को अबुधाबी में इंग्लैंड की मुख्य टीम के खिलाफ एक मैच में इंग्लैंड लायंस के लिए खेले।

आर्चर को मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी में आठ करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था जबकि फ्रेंचाइजी को पता था कि वह उपलब्ध नहीं होगा। उन्हें 2023 सत्र के लिए रिटेन किया गया है। आईपीएल में मुंबई इंडियनस और एसए20 टीम एमआई केप टाउन का स्वामित्व एक ही समूह के पास है। 

आर्चर-बुमराह पर होगी मुंबई की नजर

गौरतलब है कि शुरुआत में आर्चर को कोहनी में समस्या हुई थी और वह क्रिकेट से दूर हो गए। लेकिन इसके बाद उनके स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया और उन्हें 2022 में पूरे साल एक्शन से दूर रहना पड़ा। उनकी अनुप्लब्धता के बारे में जानते हुए भी मुंबई इंडियंस ने उनके ऊपर 8 करोड़ रुपए खर्च किए और उन्हें खरीदा। बुमराह और आर्चर इस फ्रेंचाइजी की नजरें निश्चित ही इस डेडली कॉम्बिनेशन पर थीं। हालांकि, बुमराह भी अभी बाहर हैं और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई आखिरी स्थान पर रही थी। इस बार उसे उम्मीद होगी कि यह दोनों स्टार पेसर लौटें और टीम वापसी करके दिखाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version