colors instagram- India TV Hindi

Image Source : COLORS INSTAGRAM
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ का खिताब गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने अपने नाम कर लिया है। बता दें इस जोड़ी ने शुरू से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थीं। ‘झलक दिखला जा 10’ के फाइनलिस्ट में रुबीना दिलैक, गुंजन सिन्हा, फैसल शेख, गश्मीर महाजनी, निशांत भट्ट और सृति झा शामिल हुए थें। 8 साल की गुंजन ने शुरुआत से सभी को कांटे की टक्कर दी और अंत में ‘झलक दिखला जा 10’ का ताज अपने नाम कर ही लिया।

Tiger 3: Salman Khan के साथ Katrina Kaif के अलावा ये एक्ट्रेस भी आएंगी नजर, ‘टाइगर 3’ में निभाएंगी ये किरदार

गुंजन सिन्हा को 20 लाख रुपये प्राइज मनी मिली है। बता दें गुंजन असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। इससे पहले गुंजन ने डांस दीवाने सीजन 3 में हिस्सा लिया था। गुंजन जबरदस्त डांस करती हैं। गुंजन सिन्हा हिप हॉट, वाकिंग और बॉलीवुड जैसे डांस फॉर्म में काफी माहिर हैं। गुंजन को म्यूजिक वीडियो काली शर्ट वालिया में भी देखा गया था। 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर बेहद खास सरप्राइज देने वाले हैं Vicky kaushal, इस तरह से दिन को बनाएंगे यादगार

ग्रैंड फिनाले में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी शामिल हुए थें। शो का ग्रैंड फिनाले रात 8 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू हुआ था। ये एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ और ‘जीयो टीवी’ पर भी आ रहा था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version