गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 Live Updates- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 Live Updates

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 Live Updates: आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग का दिन है। दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए कांग्रेस, बीजेपी और ‘आप’ सहित विभिन्न दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ​किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 तक रखा गया है। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो गया था। इससे पहले 1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण का मतदान हुआ था। पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बने रहिए इंडिया टीवी के साथ।

 

Live updates :Gujarat Election Second Phase Voting Live Updates 05 dec

Refresh


  • 7:04 AM (IST)
    Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी रानीप में करेंगे मतदान

    अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां चल रही हैं। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा। निशान पब्लिक स्कूल, रानीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालेंगे।






  • 6:55 AM (IST)
    Posted by Deepak Vyas

    दूसरे चरण में 285 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में

    गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 285 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था। पीएम मोदी और अमित शाह सहित विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की है। 






  • 6:52 AM (IST)
    Posted by Deepak Vyas

    2017 में बीजेपी ने 93 सीटों में से 51 जीती थीं

    गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर मतदान होना है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इनमें से 51 सीट जीती थी। कांग्रेस ने 39, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 सीट जीती थी। कांग्रेस को 22 सीट मिली थी। लेकिन उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 14 सीट मिली थी। 





India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version