सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक 19 साल की प्रेमिका को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी पर शिवराज सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाकर उसे तोड़ दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा से दंडित किया जाएगा, जिससे वह दोबारा अपराध न कर सकें। 

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा जिले के मऊ गंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना के अपराधी का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, रीवा जिले में एक 19 साल की प्रेमिका को उसके प्रेमी द्वारा बेरहमी से पीटने का मामले सामने आया था। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने 19 साल की लड़की को इतना पीटा कि उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है।

‘आरोपी को मिर्जापुर से किया गिरफ्तार’

एक अधिकारी ने बताया आरोपी के घर को तोड़ दिया गया है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि चालक के रूप में कार्यरत आरोपी को शनिवार रात उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक भसीन ने बताया की पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक भारत साकेत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

‘लड़की और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था’

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नवीन दुबे ने कहा कि लड़की और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था और उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने लड़की की पिटाई की। वीडियो में लड़की आरोपी से शादी करने के लिए कहती नजर आ रही है। आरोपी चिढ़ जाता है और फिर उसे लात एवं कई थप्पड़ मारता है, जिससे वह बेहोश हो जाती है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version