Jinnie Jaaz is going to enter Bollywood after OTT, will be seen in film Nameless in 2023 / OTT के बाद अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं Jinnie Jaaz, 2023 में इस फिल्म में आएंगी नजर


Jinnie Jaaz- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Jinnie Jaaz

नई दिल्ली: काफी स्ट्रगल के बाद ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस Jinnie Jaaz को लगता है कि आखिरकार उनकी मुश्किलें रंग ला रही हैं। क्योंकि जिनी जल्द ही राजपाल यादव के साथ अपनी आगामी फिल्म Nameless के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘नेमलेस’ में जिनी जाज एक डॉक्टर का अहम किरदार निभाने जा रही हैं। उन्हें विश्वास है कि यह किरदार उनके फैंस का दिल जीतगा। 

अगले साल आएंगे कई प्रोजेक्ट्स 

सिर्फ ‘नेमलेस’ फिल्म ही नहीं, बल्कि यह नया साल जिनी की झोली में कई सितारे जोड़ने वाला है क्योंकि वह 2023 में 4-5 और वेबसीरीज भी स्ट्रीम होने  वाली हैं। इससे पहले भी जिन जैज को उनके हिट शो ‘जाने अंजाने में’  के लिए बहुत प्रशंसा मिली थी, जो उनका बेंचमार्क भी था। वहां से अब तक उन्हें बैक टू बैक कई काम मिल रहे हैं और तब से लेकर अब तक उन्होंने 12 से अधिक वेबसीरीज की हैं।

प्रियंका चोपड़ा हैं आइडल 

जिनी, प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं और यही कारण है कि उन्होंने उनका अनुसरण करते हुए अपने किरदारों का चुनाव किया। वह हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की कोशिश करती हैं और ‘नेमलेस’ में डॉक्टर का किरदार उनमें से एक है। वह अपनी आने वाली वेबसीरीज में कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं भी निभाने वाली हैं जिसकी घोषणा वह जल्द ही करेंगी।

Sara Ali Khan ने दिखाया स्टार किड्स का वेकेशन, भाई और दोस्तों संग लंदन में कर रही हैं मस्ती

जिनी जैज ने मॉडलिंग करने से लेकर एक्ट्रेस बनने तक काफी स्ट्रगल किया था। अभिनेत्री कहती हैं, लेकिन उनका मानना है कि काम में चरित्र बहुत मायने रखता है, अगर चरित्र कुछ भी मांगता है तो उसके अनुसार प्रदर्शन करना होता है। इसलिए उसके लिए काम करना किसी भी चीज से बड़ा है।

सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर कर विवेक अग्निहोत्री ने पूछा सवाल, लिखा- ‘वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे…’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *