Whatsapp पर फेक मैसेज को कैसे करें स्पॉट- India TV Hindi
Photo:FILE Whatsapp पर फेक मैसेज को कैसे करें स्पॉट

चीन से आती covid19 के फिर से एक्टिव होने की खबरें किसी को भी विचलित कर सकती हैं। लगभग हर भारतीय ने 2020 और 2021 में covid-19 की वजह से कुछ न कुछ खोया है। बहुत से लोग आज तक covid19 के समय खराब हुआ अपना वर्क शेड्यूल और डेली रूटीन ठीक नहीं कर सके हैं। जाने कितने ही परिवारों ने अपना कोई प्रिय सदस्य खोया है। ऐसे किसी भी शख्स को अगर वॉट्सऐप पर ये मैसेज आता है कि कोरोना वायरस का नया वर्जन xbb बहुत घातक है और डेल्टा वर्जन से भी अधिक जाने ले सकता है, तो पेनिक होना लाजमी हो जाता है।

लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वॉट्सऐप मैसेज को फेक बताते हुए देश के नागरिकों से अपील की है कि वह बिल्कुल भी पैनिक न हों और ऐसे किसी भी मैसेज से न डरें और न ही उसे बढ़ावा दें। बता दें कि वॉट्सऐप पर इन दिनों एक मैसेज वाइरल हो रहा है जिसमें covid-XBB को बहुत घातक और जानलेवा बताया जा रहा है।

कैसे लगाएं फेक मैसेज का पता?

वॉट्सऐप पर फेक मैसेज को फॉरवर्ड करना कोई नई बात नहीं है। हालांकि वॉट्सऐप टीम हर अपडेट में सिक्योरिटी और ऑथेंटिसिटी पर काम करती है, लेकिन प्राइवेसी पॉलिसी के कारण एंड टू एंड एन्क्रिप्ट होने की वजह से, वॉट्सऐप टीम कोई भी वॉट्सऐप मैसेज सेंट होने बाद भी देख नहीं सकती है। न ही किसी मैसेज पर कोई ऑटो-डिलीशन लगा सकती है। पर, यूजर एंड पर कोई भी मैसेज या नंबर, जो आपत्तिजनक लगता है, यूजर उसको रिपोर्ट कर सकता है। रिपोर्ट करने के बाद ही वॉट्सऐप बॉट्स और फिर बैकएंड उस रिपोर्ट को वेरीफाई कर सकते हैं।

इसको पहचानने के लिए यूजर को देखना चाहिए कि कोई वॉट्सऐप मैसेज डायरेक्ट उसे ही फॉरवर्ड हुआ है या कई बार फॉरवर्ड होता हुआ उसतक आया है। इसके लिए वॉट्सऐप का फॉरवर्ड फीचर बहुत काम आता है। इस फीचर के तहत अगर कोई मैसेज 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड हुआ हो तो उसपर फॉरवर्ड मैनी टाइम्स लिखा आ जाता है।

अनजान नंबर पर न दें जवाब

किसी भी अनजाने नंबर से आए कोई भी मैसेज पर रिस्पॉन्स देने से बचना चाहिए। वॉट्सऐप हर नए नंबर से आए मैसेज को तुरंत रिपोर्ट करने की फैसिलिटी देता है।  

चेक करें हर खबर 

खासकर वॉट्सऐप ग्रुप से अगर आपको कोई भी खबर मिलती है तो उसपर तुरंत भरोसा करने की बजाए, उसके टॉपिक को गूगल पर सर्च करें। इस सर्च में आपको इससे जुड़ी न्यूज मिल जाएगी। अगर आपको कोई न्यूज नहीं मिलती है तो आप ये मान सकते हैं कि खबर पूरी तरह सच्ची नहीं है। इसी तरह वीडियोज पर भी आंख बंद कर भरोसा करने की बजाए पहले चेक कर लें, क्योंकि वीडियो एडिटिंग एप की मदद से किसी भी वीडियो या फोटो को कुछ का कुछ बनाना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है।

इस तरह, छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप किसी भी वॉट्सऐप फॉरवर्ड के कारण पैनिक होने से बच सकते हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version