मुंबई पुलिस को मिली फोन पर धमकी
मुंबई: महाराष्ट्र की जान कहे जाने वाले मुंबई को एक बार फिर धमाके की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कल रात एक कॉल मिली जिसमें 31 दिसंबर को शहर में धमाकों की चेतावनी दी गई थी। फोन करने वाले ने खुद का नाम अजहर बताया और कहा कि वह यूपी से है और उसके पास हथियार और आरडीएक्स हैं। जांच में पता चला कि नरेंद्र कावले ने नशे की हालत में फोन किया था। इसके बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्शन