yrkkh, anupamaa, imlie, kumkum bhagya, ghkkpym- India TV Hindi

Image Source : UPCOMING TWIST IN TV SERIALS
Upcoming Twist in TV Serials

Upcoming Twist in TV Serials: टीवी पर इन दिनों ‘अनुपमा’ से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे कई सीरियल्स खूब धूम मचा रहे हैं। आए दिन इन टीवी शो में ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। जहां ‘अनुपमा’ में किसी तीसरे की एंट्री होने वाली है तो वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ में जल्द ही सई भी पता लगा लेगी कि विनायक उसी का बेटा है। दूसरी ओर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और अभिमन्यु 5 साल के बाद एक बार फिर से टकराने वाले हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के टॉप शो में आने वाले मोड़ पर-

अनुपमा (Anupama)


शो में जल्द ही एक चौंकाने वाला मोड़ आने वाला है। अंकुश के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बार में बरखा के बाद अनुपमा को पता चलेगा। बरखा, अंकुश को तलाक देने से इनकार कर देगी। 

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

‘गुम है किसी के प्यार में’ में पत्रलेखा को बचाने के लिए विराट अतीत की गलती दोहराता है और सई से सच छुपा लेता है, लेकिन बाल अनाथ आश्रम जाने के बाद सई को सच खुद ही पता चल जाएगा। जिससे वह विराट और पत्रलेखा के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि छह साल बाद अक्षरा और अभिमन्यु एक-दूसरे से फिर टकराएंगे। दरअसल, अभिमन्यु की भतीजी का गिफ्ट जहां अक्षरा के घर पहुंच जाता है तो वहीं अबीर का गिफ्ट बिरला हाउस पहुंच जाता है। ये बात दोनों के जीवन में नया मोड़ लेकर आएगी।

इमली (Imlie)

‘इमली’ में भी इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इमली गांव जाकर ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझाती है, लेकिन तभी वहां पर चीनी पहुंच जाती है। जो उसकी बेज्जती करती है। चीनी का रवैया देख अथर्व का खून खौल जाता है और वह चीनी को माफी मांगने के लिए कहता है।

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

‘कुमकुम भाग्य’ में इन दिनों प्राची और रणबीर की जिंदगी में काफी उथल-पुथल दिखाई जा रही है। शो में प्राची और रणबीर रिसेप्शन की तैयारी लगे रहते हैं कि तभी रिया, रणबीर पर केस कर देती है। उसकी शिकायत रहती है कि एक पत्नी के होते हुए भी रणबीर ने दूसरी शादी की। 

ये भी पढ़ें-

Anupamaa: बरखा ने तलाक देने से किया इनकार, बुरी फंसेगी अनुपमा

Bigg Boss 16: सलमान खान ने अब्दु रोजिक को दी शाबाशी, बताई दुख भरी दास्तान

तुनिषा सुसाइड केस: कोर्ट ने स्थगित की शीजान खान की जमानत याचिका, इस तारीख को होगी सुनवाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version