Mallikarjun Kharge, Maharashtra Congress, Maharashtra Politics- India TV Hindi

Image Source : PTI
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

नागपुर: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने महाराष्ट्र में पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले को हटाने की मांग की है। आशीष देशमुख अपनी मांग को लेकर इतने गंभीर हैं कि उन्होंने इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी भी लिख दी है। आशीष देशमुख के इस कदम से महाराष्ट्र कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं गए हैं और ताजा गुटबाजी आने वाले दिनों में उसे और भारी पड़ सकती है।

‘पार्टी की स्थिति बहुत खतरनाक है’

खरगे को लिखी चिट्ठी में आशीष देशमुख महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले पर जमकर भड़के हैं। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति ‘खतरनाक’ है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के संसदीय बोर्ड के सदस्य देशमुख ने पार्टी के युवा नेता सत्यजीत तांबे के विद्रोह के लिए पटोले को जिम्मेदार ठहराया है। युवा नेता ने 30 जनवरी को विधानमंडल परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

युवा नेताओं में गिने जाते हैं देशमुख
खरगे को मंगलवार को लिखे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति ‘चिंताजनक’ है और राज्य इकाई के अध्यक्ष को बदलने की जरूरत है। बता दें कि आशीष देशमुख महाराष्ट्र कांग्रेस के युवा नेताओं में गिने जाते हैं और उनके पिता रंजीत देशमुख सूबे में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बीजेपी से कांग्रेस में आए देशमुख ने 2019 के विधानसभा चुनावों में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ ताल ठोंकी थी और 31 फीसदी से ज्यादा वोट बटोरे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=mhlj8g7ddAI

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version