ADR Report, ADR Report BJP MP, ADR Report MP Assets, ADR Report Latest- India TV Hindi

Image Source : FILE
बीजेपी सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

नयी दिल्ली: लोकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच फिर से चुने गए 71 सांसदों की संपत्तियों में औसतन 286 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इन सांसदों में भी प्रतिशत के हिसाह से सबसे ज्यादा इजाफा बीजेपी के रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में हुई। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 10 सांसदों की संपत्ति में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है उनमें शिरोमणि अकाली दल से एक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एक, बीजू जनता दल से एक, AIUDF से एक और बीजेपी से 6 सांसद शामिल हैं।

जिगाजिनागी की संपत्ति में हुआ तेज इजाफा


रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के बीजापुर से बीजेपी के सांसद जिगाजिनागी के पास 2009 में करीब 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति थी जो 2014 में बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये एवं 2019 में लगभग 42 गुना बढ़कर 50.41 करोड़ रुपये की हो गयी। उनकी संपत्ति में इस अवधि में कुल 4,189 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ADR ने बीजेपी नेता द्वारा संबंधित सालों में लोकसभा चुनाव के दौरान जमा किये गये हलफनामों का हवाला देकर यह जानकारी दी। 2019 में लगातार छठी बार लोकसभा में पहुंचे जिगाजिनागी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछली सरकार में जुलाई 2016 से मई 2019 तक केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री थे।

पीसी मोहन की संपत्ति भी 13 गुना बढ़ी

ADR-नेशनल इलेक्शन वॉच की इस रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक से बीजेपी के एक अन्य सांसद पीसी मोहन उन शीर्ष 10 सांसदों की सूची में दूसरे नंबर पर है जिनकी संपत्ति में 2009 और 2019 के बीच में वृद्धि हुई। वर्ष 2019 में बेंगलुरु मध्य निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए फिर निर्वाचित हुए मोहन ने 2009 के संसदीय चुनाव में करीब 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी। यह आंकड़ा 10 सालों में बढ़कर 75.55 करोड़ रुपये हो गया है यानी उसमें 1306 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

वरुण गांधी की संपत्ति 5 करोड़ से 60 करोड़ हुई

इस रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी की संपत्ति 2009 के 4.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 60.32 करोड़ रुपये की हो गयी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति 2009 के 60.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 217.99 करोड़ रुपये की हो गयी। उनकी संपत्ति में इस अवधि में 261 फीसद की वृद्धि हुई। रुपये के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा वृद्धि कौर की संपत्ति में ही हुई।

सुप्रिया सुले की संपत्ति में 173 फीसदी का इजाफा

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सदानंद सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये से 173 फीसद बढ़कर 2019 में 140.88 करोड़ रुपये हो गयी।’ रिपोर्ट के मुताबिक, AIUDF के सांसद बदरूद्दीन अजमल की संपत्ति इस अवधि में 160 फीसदी बढ़कर 30 करोड़ से 78 करोड़ हो गई। रिपोर्ट में कहा गया कि निर्दलीय सहित 71 सांसदों की औसत संपत्ति 2009 में 6.15 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट में 2009 से 2019 तक उनकी संपत्ति में औसत वृद्धि 17.59 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो 286 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version