Uddhav group Shinde faction - India TV Hindi

Image Source : FILE
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत से एक और बड़ी खबर सामने आई है। उद्धव गुट को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल शिंदे गुट ने शिवसेना के विधानसभा कार्यालय पर कब्जा कर लिया है। यानी शिंदे गुट को शिवसेना का विधानसभा पार्टी ऑफिस मिल गया है। विधानभवन के कार्यालय पर कब्जा करने के बाद, अब शिवसेना शिंदे के विधायक मंत्रालय के सामने शिवालय दफ़्तर पर भी कब्जा करेंगे। विधान परिषद की बैठक के बाद शिवालय पार्टी का सरकारी कार्यालय है, वो शिंदे गुट के निशाने पर है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद शिवसेना के शिंदे गुट ने इस कार्यालय पर भी दावा किया है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे अमित शाह को दुश्मन मानते हैं, ये उनकी सोच है। लेकिन हम किसी को दुश्मन नहीं मानते हैं।’

संजय राउत ने दिया ये बयान

इस बीच संजय राउत का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘अमित शाह सही मायनों में महाराष्ट्र और मराठी मानुस के दुश्मन हैं। इसमें गलत क्या है? उन्होंने उस शिवसेना को तोड़ा है, जिसे बालासाहेब ने मराठी मानुस को ताकत देने के लिए बनाया था। पैसों के दम पर हमारी पार्टी खत्म करने की साजिश हो रही है। लेकिन वो भूल रहे है कि शिवसेना आग है।’

राउत ने कहा, ‘बीजेपी के महाराष्ट्र से मुंबई को अलग करने और उनके गलत इरादों के खिलाफ मजबूती से शिवसेना ही खड़ी है। इसलिए पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। उद्धव ठाकरे शरद पवार के पैरों में गिरने बात कर रहे है, उनकी बेतुकी बात पर क्या बयान दूं, छोड़ दीजिए।’

उन्होंने कहा कि विधिमंडल में पार्टी के ऑफिस पर दावे को लेकर जो स्पीकर राहुल नॉर्वेकर से मिलने वाले हैं, उस पर हमारे विधिमंडल के गुट नेता ही बोलेंगे।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version