इस्लामिक स्टेट ने किया बड़ा खुलासा- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
इस्लामिक स्टेट ने किया बड़ा खुलासा

कोयम्बटूर ब्लास्ट के चार महीने बाद और मंगलुरु ब्लास्ट के लगभग तीन महीने बाद, खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (ISKP) ने अपने मुखपत्र “वॉयस ऑफ खुरासान” मैगजीन के माध्यम से स्वीकार किया है कि उसके आतंकवादी दक्षिण भारत में मौजूद हैं और पिछले साल हुए इन दो धमाके की घटनाओं में शामिल थे। 

ISKP के अल-अज़ैम मीडिया फाउंडेशन ने अंग्रेजी भाषा में वॉयस ऑफ खुरासान प्रोपेगेंडा मैगजीन में 68-पेज लंबा अंक जारी किया है। हालांकि, इस लेख में यह साफ नहीं किया गया है कि किस दक्षिणी राज्य में इस्लामिक स्टेट के ‘मुजाहिदीन’ सक्रिय हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि वे केरल में सबसे अधिक एक्टिव हो सकते हैं और तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में फैले हो सकते हैं।

इस्लामिक स्टेट खुरासान ने इसमें लिखा है कि पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयम्बटूर में कार विस्फोट और 19 नवंबर को मंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा में प्रेशर कुकर विस्फोट आईएस से जुड़े आतंकवादियों द्वारा किया गया था। इसमें आगे लिखा, “क्या आप कोयंबटूर, तमिलनाडु और कर्नाटक में हमारे हमलों को नहीं मानते हैं, जहां हमारे भाइयों ने हमारे धर्म के सम्मान के लिए बदला लिया और कुफरों और उसके अनुयायियों को आतंकित किया?” 

यह खबर अपडेट हो रही है…

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version