राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में वीरांगनाओं के मुद्दे पर खूब सियासत हो रही है। बीजेपी जहां गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर है तो वहीं सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि इन सभी वीरांगनाओं को बीजेपी नेताओं ने इकट्‌ठा किया है क्योंकि अब चुनाव का वक्त है। ये लोग अब 4 साल बाद नौकरी क्यों मांग रहे हैं। घटना 2019 में हुई उस वक्त मांग क्यों नहीं की। अब चार साल बाद आप मांग करके धरना दे रही हैं? 

“वीरांगनाओं को बीजेपी नेताओं ने इकट्‌ठा किया”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि ये पूरे राज्य और देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसा करके ये देश में राजस्थान की बदनामी करवा रहे हैं। ऐसी हरकतों के लिए जनता इनको आने वाले समय में जवाब देगी। सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि इन सभी वीरांगनाओं को बीजेपी नेताओं ने इकट्‌ठा किया है। ये लोग अब 4 साल बाद नौकरी क्यों मांग रहे हैं। घटना 2019 में हुई उस वक्त मांग क्यों नहीं की। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार सबसे अच्छा पैकेज देने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि बच्चे के अलावा परिवार में किसी और के लिए आप कैसे नौकरी मांग सकते हैं। 

“बच्चे के अलावा किसी और की नौकरी की बात न हो”
अशोक गहलोत ने आगे कहा, “कल मुझसे वीरांगनाएं मिलीं, वे एक सुर में बोल रही थीं कि ये क्या मजाक बना रखा है। वीरांगनाओं ने कहा कि हम चाहेंगे कि हमारे बच्चे के अलावा किसी और की नौकरी की बात नहीं हो। गहलोत ने आगे कहा कि ऐसी हरकतें विपक्षी पार्टी को शोभा नहीं देती। इनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में है, उसके बावजूद भी ये जिम्मेदारी से अपनी भूमिका अदा नहीं कर पा रहे हैं।     

28 फरवरी से प्रदर्शन कर रहीं वीरांगनाएं 
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के तीन जवानों की पत्नियों का विरोध प्रदर्शन तूल पकड़ रहा है। पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियां 28 फरवरी से प्रदर्शन कर रही हैं। ये नियमों में बदलाव की मांग कर रही हैं ताकि न सिर्फ उनके बच्चों बल्कि उनके रिश्तेदारों को भी अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी मिल सके। उनकी अन्य मांगों में सड़कों का निर्माण और उनके गांवों में शहीदों की प्रतिमाएं लगाना शामिल है। 

ये भी पढ़ें-

CM गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के सौहार्दपूर्ण संबंध की कहानी लिख रहा राजस्थान

राजस्थान की धरती अब नहीं रहेगी प्यासी, गहलोत सरकार ने 14200 करोड़ की परियोजना को दी मंजूरी
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version