Punjab Kings, IPL 2023- India TV Hindi

Image Source : IPL
Punjab Kings

IPL 2023 के लिए सभी टीमें तैयार हैं। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में 31 मार्च को खेला जाएगा। इस साल लगभग सभी टीमें इंजरी के जूझ रही हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने भी जॉनी बेयरस्टो जैसे खतरनाक बल्लेबाज को इंजरी के कारण खो दिया। लेकिन अब उन्होंने एक धाकड़ बल्लेबाज को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वॉड में शामिल किया। यह खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की तरह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट हैं। पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया की मदद से इस बात की जानकारी दी है।

इंग्लिश बोर्ड ने बेयरस्टो को नहीं दी NOC

जॉनी बेयरस्टो अपने देश के क्रिकेट बोर्ड यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से NOC नहीं मिलने के कारण वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे। इस क्रिकेटर ने गोल्फ कोर्स के दौरान एक अजीब चोट के बाद अपने पैर में चोट लगने के बाद अगस्त 2022 से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि वह काफी हद तक ठीक हो गया है। लेकिन इस साल इंग्लैंड की टीम को कई अहम मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में बोर्ड आने वाले समय में उन्हें फिट रखना चाहती है। यही कारण है कि उन्हें आईपीएल खेलने के लिए परमिशन नहीं दी गई हैं।

कौन है मैथ्यू शॉर्ट

पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए मैथ्यू शॉर्ट की बात करे तो वह अभी तक अपने सीनियर नेशनल टीम में जगह नहीं बना सके हैं। इस साल खेले गए बीबीएल में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। शॉर्ट ने बीबीएल में 144.47 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें आईपीएल में मौका मिला है।

IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज बावा, ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version