केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर - India TV Hindi

Image Source : PTI फाइल फोटो
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

दिल्ली: बंगाल हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”रामनवमी के समय जैसे बंगाल और कुछ अन्य राज्यों में हिंसा हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता दीदी सो रही हैं, एक वर्ग को संरक्षण दे रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक CM के नाक तले हिंदूओं पर हमला होता है और वे मुकदर्शक बनी रहती हैं।”

BJP नेता की हत्या

बता दें, इन दिनों पश्चिम बंगाल से लगातार हिंसा और कत्ल की खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल खबर है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। पूर्ब बर्धमान के एसपी कामनासिस सेन ने बताया कि बंगाल के पूर्ब बर्धमान के शक्तिगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, भाजपा नेता, जिसकी पहचान दुर्गापुर के व्यवसायी राजू झा के रूप में हुई है, कुछ सहयोगियों के साथ कोलकाता जा रहे थे, तब शक्तिगढ़ इलाके में एक मिठाई की दुकान के बाहर अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

दुकानों में लगाई आग

इससे पहेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर जिले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान जमकर हिंसक झड़पर हुई। हावड़ा के शिबपुर में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इन वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि घर की छतों से कुछ लोग शोभायात्रा पर पत्थर फेंक रहे हैं। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ ने भी उन लोगों पर पत्थर फेंके। भीड़ ने आसपास के वाहनों और दुकानों में आग भी लगा दी।

ये भी पढ़ें

बीजेपी का आरोप- ‘बिहार सरकार ने जानबूझकर रोकी अमित शाह की रैली, सासाराम में लागू कर दी धारा 144’

यूपी के मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद उर्फ चलता-फिरता, कर चुका था इतने लोगों का कत्ल

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version