दोष साबित होने पर बोले ट्रंप- India TV Hindi

Image Source : ANI
donald trump first public remark

US: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव पूर्व एडल्ट स्टार सहित  हश-मनी के आरोप में दोष साबित होने के बाद पहली बार जनता के सामने आए और कहा कि “हमारा देश नरक में जा रहा है।” दोष साबित होने के बाद फ्लोरिडा स्थित अपने घर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने अपने देश की निडरता से रक्षा करने के लिए एकमात्र अपराध किया है।

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार को दोषी साबित होने के बाद न्याय प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे, उनपर एडल्ट स्टार केस में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दी थी। उनपर आरोप लगा था कि राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले उन्होंने एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए थे। इस आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि समर्थकों की भीड़ ने उनके समर्थन में ताली बजाई क्योंकि उन्होंने कहा कि उनका अभियान चुनावी हस्तक्षेप का शिकार था, ट्रंप ने कहा कि  न्यूयॉर्क की अदालत में व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने के 34  मामलों में दोषी नहीं ठहराया है। 

अभियोजकों ने डोनाल्ड ट्रम्प पर 2016 के अमेरिकी चुनाव से पहले दो महिलाओं को उनके साथ यौन संबंधों के प्रकाशन को दबाने के लिए भुगतान करने का आरोप लगाया। इसके साथ, डोनाल्ड ट्रम्प आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले मौजूदा या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए थे।

दोष साबित होने के बाद ट्रंप ने कहा कि हमें अपने देश को बचाना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ भी हो सकता है, मैंने जो एकमात्र अपराध किया है, वह निडर होकर अपने देश की उन लोगों से रक्षा करना है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version