Jharkhand violent clash- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV/VIDEO SCREENGRAB
जमशेदपुर में 2 गुटों के बीच पत्थरबाजी

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में जबरदस्त हंगामा हुआ है। यहां दो गुटों के बीच झड़प के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की खबर सामने आई है। हालात संभालने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगाई गई। हालात संभालने के लिए पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले भी दागे। 

6 लोगों के घायल होने की खबर

2 गुटों के बीच हुई इस पत्थरबाजी में 6 लोग जख्मी हो गए। इस दौरान दो दुकान और एक ऑटो रिक्शा को फूंक दिया गया। बता दें कल रात से ही इस इलाके में तनातनी का माहौल था। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालात पर काबू पाने के लिए जमशेदपुर के बाहर से भी फोर्स मंगवाई गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात काबू में हैं। 

SSP जमशेदपुर का बयान सामने आया

इस मामले में SSP जमशेदपुर प्रभात कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। जो लोग इकट्ठा हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया है। पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस गश्त कर रही है। बाहर से फोर्स बुलाई गई है। RAF की एक कंपनी तैनात है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने की जनता से अपील

इस मामले में उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने कहा कि हम स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। सामान्य स्थिति लाने के लिए शांति समिति और अन्य हितधारकों के साथ संचार स्थापित किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। यदि उन्हें कोई भड़काऊ या अप्रिय संदेश मिलता है, तो कृपया पुलिस को सूचित करें।

ये भी पढ़ें: 

उत्तराखंड: हल्द्वानी की जेल में 44 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, एक महिला कैदी भी संक्रमित, सामने आया डॉक्टर का बयान  

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का करीबी उबैद गिरफ्तार, 2 दिन पहले ही दर्ज हुआ था 2 करोड़ की रंगदारी का केस

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version