Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images, Quotes: अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। इस बार यह पर्व 22 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। माना जाता है कि इस दिन शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीदारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं।

इसके अलावा इस दिन पूजा के अलावा एक-दूसरे को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इन मैसेज, तस्वीरों और कोट्स जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अक्षय तृतीया 2023 की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए जानते हैं। 

अक्षय तृतीया पर इन मैसेज से भेजें शुभकामनाएं

Image Source : INDIA TV

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes

सोने का रथ, चांदी की पालकी


बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई,

देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई

Image Source : INDIA TV

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes

अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,

मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,

इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,

न-वैभव की देवी घर आएं आपके।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

Image Source : INDIA TV

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes

 

इस अक्षय तृतीया पर,

आपको हर वो खुशी मिले,

जिसकी आपने इच्छा की है !!

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं 

आपके घर में धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो

शांति का वास हो

हैप्पी अक्षय तृतीया

Image Source : INDIA TV

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

Image Source : INDIA TV

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes

आपके घर धन की बारिश हो,

हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो,

हर तरह के संकटों का नाश हो,

उन्नति का आपके सिर पर ताज हो,

हमेशा आपके घर में सुख-शांति, सौभाग्य का वास हो।

आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

Image Source : INDIA TV

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes

 ये भी पढ़ें – 

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण कब? इस दौरान क्या करें और क्या ना करें? एक क्लिक में जानें हर एक जरूरी बात

Akshaya Tritiya 2023 Upay: अक्षय तृतीया के दिन जरूर अपनाएं तुलसी के ये उपाय, मां लक्ष्मी खटखटाएंगी घर का दरवाजा

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 6 अद्भुत महासंयोग, इस दिन सोना खरीदने से सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version