Mammootty Mother fathima ismail passed away due to illness of age - India TV Hindi

Image Source : MAMMOOTTY
Mammootty Mother Passed Away

Mammootty mother passed away: साउथ सिनेमा से बुरी खबर आ रही है। मलयालम सुपरस्टार ममूटी की मां फातिमा इस्माइल का शुक्रवार को कोच्चि में निधन हो गया। फातिमा का उम्र संबंधी बीमारी के कारण कोच्चि के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ। सुपरस्टार ममूटी की मां फातिमा 93 वर्ष की थीं। सुपरस्टार ममूटी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। 

शशि थरूर ने किया ट्वीट –


इस खबर को शेयर करते हुए वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शोक जाहिर करते हुए लिखा कि- ‘आज सुबह मैंने ममूटी से उनकी मां के निधन पर मेरी संवेदना व्यक्त करने के लिए बात की। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया, मैं अपनी मां के और भी करीब होता गया और मैं इस अपूरणीय बंधन की अनमोलता से अवगत हुआ। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें उनके नुकसान से उबरने के लिए मन की शांति मिले।’

आज होगा अंतिम संस्कार –

अंतिम संस्कार आज (शुक्रवार) शाम 4 बजे चेम्ब में वैकोम की जुमा मस्जिद कब्रिस्तान में किया। एक्टर की मां ममूटी की सबसे करीबी दोस्त थीं। मां को लेकर अभिनेता सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। ममूटी के अलावा, उनके परिवार में पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे इब्राहिम कुट्टी और जकारिया और तीन बेटियां अमीना, सौदा और शफीना हैं।

सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि –

निधन के बाद, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों के साथ-साथ प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। 

ममूटी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स –

ममूटी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अगली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बाजूका’ में दिखाई देंगे। इस आगामी फिल्म का पोस्टर 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था। 

ये भी पढ़ें-

Kangana Ranaut ने किससे मांगी माफी, एक्ट्रेस को मजाक करना पड़ा भारी! पोस्ट शेयर कही ये बात

Badshah के नए गाने से नाराज हुए शिवभक्त, मुश्किल में फंसे रैपर! लोगों ने जताई आपत्ति

Upcoming Twist: अनुपमा-अनुज से होगी अलग, विराट सई के प्यार में बना साइको, जानें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हाल

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version