delhi 5 best chole bhature- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
delhi 5 best chole bhature

दिल्ली के छोले भटूरे दुनियाभर में मशहूर हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भी वेब सीरीज ‘स्ट्रीट फूड’ (Street Food) में दिल्ली के फेमस फूड्स में बेस्ट छोले भटूरे की दुकान दिखा चुके हैं, जहां बिना प्याज और लहसुन के देसी घी में बने छोले भटूरे मिलते हैं। दिल्लीवालों के दिलों में छोले भटूरे के लिए एक अलग कोना होता है, कभी भी किसी से अगर आप छोले भटूरे खाने के लिए पूछेंगे तो वह मना नहीं कर पाएंगे। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं दिल्ली के बेस्ट छोले भटूरे (best chole bhature in delhi) वाली दुकानों के नाम जहां जाकर आप इनके स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं। 

नंद दी हट्टी (Nand Di Hatti)

पता: 829, पान मंडी, सदर बाजार, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक, नई दिल्ली

नेटफ्लिक्स के फेमस वेब सीरीज ‘स्ट्रीट फूड’ आज से 4 साल पहले रिलीज हुई थी। इस सीरीज में दिल्ली के बेस्ट छोले भटूरे नंद दी हट्टी (Nand Di Hatti) के बताए गए थे। यहां शुद्ध देसी घी से बनाए जाने वाले छोले भटूरे में प्याज और लहसुन नहीं पड़ता है। 

सीता राम दीवान चंद

पता: 2242, चूना मंडी, पहाड़गंज, नई दिल्ली

दिल्लीवासियों के मुंह से आपने कई बार सीता राम दीवान चंद के छोले भटूरों का नाम सुना होगा। यहां साल 1950 से छोले भटूरे परोसे जा रहे हैं। छोले और भटूरे के साथ यहां मसालेदार आलू की सब्जी भी मिलती है। एक बार आप यहां के छोले भटूरे जरूर ट्राई करें।

बाबा नागपाल कॉर्नर

पता – 7/25, ओल्ड डबल स्टोरी, गुप्ता मार्केट, लाजपत नगर 

बाबा नागपाल कॉर्नर के छोले भटूरे खाने के लिए आपको लाइन में लगना पड़ सकता है। यहां के छोले भटूरे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। छोले भटूरे के अलावा इस दुकान की छोले-पूड़ी, छोले-चावल, शाही पनीर-चावल और राजमा-चावल भी मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें: समर वेकेशन पर जाने से पहले चेक कर लीजिए अपनी Travel kit, यहां देखें 15 सामान की लिस्ट

हलवाई भी नहीं बताते घर में गाढ़ा दही जमाने का ये तरीका, ट्रिक जानकर बन जाएं एक्सपर्ट

सुबह के नाश्ते में क्या बनाएं? अगर आपको भी रहती है ये टेंशन तो यहां देखें 10 मिनट में बनने वाले Breakfast की लिस्ट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version