सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से नीट यूजी 2023 की परीक्षा के परिणाम को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic पर जारी किए जाएंगे। जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज यानी 13 जून को नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस बात की अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि रिजल्ट कब और किस समय जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि उनको एडमिट कार्ड चेक व डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

ऐसे करे सकेंगे चेक व डाउनलोड


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। 

इसके बाद होमपेज पर ‘नीट यूजी 2023 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें। 

अब अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

अब आपके सामने आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। 

बता दें कि NEET UG 2023 परीक्षा को 7 मई 2023 को भारत के बाहर के 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित 4,097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था। NTA द्वारा 4 जून को आंसर-की जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 6 जून तक इसके खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। 

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! India Post GDS recruitment 2023 के लिए फिर शुरू होंगे आवेदन, इस डेट से शुरू है एप्लीकेशन प्रोसेस

एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां नहीं है प्लेटफॉर्म नंबर 1, सीधे दूसरे से होती है शुरुआत

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version