Elon Musk meets PM Modi- India TV Paisa
Photo:FILE Elon Musk meets PM Modi

न्यूयॉर्क: अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) से मुलाकात की। इस मौके पर मस्क और पीएम मोदी के बीच भारत में टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की। प्रेस से बातचीत में मस्क ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे। 

कब होगी भारत में टेस्ला की एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि “प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात शानदार रही और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। टेस्ला के भारत आने की टाइमलाइन के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, “मुझे विश्वास है कि टेस्ला जल्द से जल्द भारत में एंट्री करेगी।” द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक साक्षात्कार के दौरान, मस्क से पूछा गया कि क्या वाहन निर्माता की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है। तो उन्होंने कहा “बिल्कुल,” उन्होंने कहा कि टेस्ला द्वारा इस साल के अंत तक भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए स्थान को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। मस्क ने कहा कि पीएम मोदी 2015 में हमारे टेस्ला कारखाने आए थे। इसलिए हम एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं। प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 में मस्क से कैलिफोर्निया में टेस्ला मोटर्स के कारखाने के दौरे के दौरान मिले थे।

Image Source : FILE

Elon Musk meets PM Modi

अगले साल भारत आएंगे एलन मस्क 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्विटर प्रमुख मस्क ने कहा, “पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं। वह हमें भारत में बड़े निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जहां तक हमारी बात है, हम बस सही समय का इंतजार कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि उनकी कंपनियां भारत के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे। मस्क ने भारत में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बड़ी संभावनाओं के बारे में कहा कि यहां विस्तार की बड़ी संभावनाएं हैं और वे भारत में निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version