वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर हो रही है। टीम इंडिया ने अभी तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वनडे वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वनडे वर्ल्ड कप 2019 में तीन स्टार प्लेयर्स भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार इन प्लेयर्स को मौका मिल पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में।
1. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। कार्तिक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह चार साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अब उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। वह 38 साल के हो चुके हैं और उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी पड़ रहा है। टीम इंडिया में विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल बड़े दावेदार है। कार्तिक ने भारत के लिए 94 वनडे मैचों में 1752 रन बनाए हैं।
2. शिखर धवन
पिछले कुछ समय से शिखर धवन अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी गैरमौजूदगी में युवा शुभमन गिल ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए और साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया। गिल ओपनिंग पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब धवन का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना मुश्किल लग रहा है।
3. विजय शंकर
विजय शंकर ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन साल 2019 के बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए, उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन खेलने के प्रबल दावेदार हैं। अब विजय शंकर का वनडे वर्ल्ड कप 2019 में खेलना मुश्किल लग रहा है। शंकर ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 223 रन बनाए हैं।