almond oil on the navel - India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
almond oil on the navel

बालों को काला करने के लिए लोग क्या नहीं करते। तरह-तरह की चीजों को बालों पर लगाते हैं और कई प्रकार की चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन, आयुर्वेद की मानें तो कुछ बातों का ख्याल करके आप अपने बालों की रंगत बनाए रख सकते हैं।  दरअसल, आयुर्वेद की मानें तो नाभि से पूरे शरीर का तंत्र जुड़ा हुआ होता है। ऐसे में जिस भी चीज को आप नाभि में लगाते हैं ये गट हेल्थ के जरिए शरीर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। तो, आइए जानते हैं नाभि में ऐसा क्या लगाएं जिससे हमारे बाल काले रहें।

नाभि में क्या लगाने से बाल काले होते हैं?

नाभि में बादाम का तेल (almond oil on the navel) लगाना आपके बालों को काला कर सकता है। दरअसल, ये तेल ओमेगा-3 फैट और विटामिन ई से भरपूर है। इन दोनों की कमी से आपके बालों में कोलेजन की कमी होती है जिससे बालों की रंगत खराब होने लगती है। इस कमी से बचने के लिए आपको नाभि में सोते समय बादाम का तेल लगाना चाहिए। साथ ही इसके कई फायदे हैं। जानते हैं इस बारे में।

इन 3 चीजों को खाकर अपने बालों को करें काला, हेयर फॉल जैसी समस्याओं से भी दिलाएंगे छुटकारा

नाभि में बादाम का तेल लगाने के फायेद- benefits of applying almond oil on the navel

नाभि में बादाम का तेल (nabhi me almond oil ke fayde) लगाने के कई फायदे हैं। पहले तो ये हाइड्रेशन को बहाल करता है और फिर स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इसके अलावा ये तेल कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर आपके बालों की रंगत को सुधारता है और आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। साथ ही जिन लोगों के बाल नहीं बढ़ते और पतले व बेजान होते हैं उनके लिए भी नाभि में इस तेल को लगाना फायदेमंद हो सकता है।

Image Source : SOCIAL

almond oil on the navel for hair

अचानक से बीपी लो होने पर कारगर हैं ये 3 घरेलू उपाय, समय गवाए बिना तुरंत आजमाएं

तो, अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की सेहत अच्छी रहे तो आपको अपनी नाभि में इस तेल को लगाना चाहिए। तो रात में सोने जाएं तोइस तेल को गर्म कर लें और इसे अपनी नाभि में लगाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version