ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन
वाराणसी: ज्ञानवापी ASI सर्वे का आज दूसरा दिन है। सुबह 9 बजे से ASI सर्वे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। 8 बजे तक वादी महिलाओं और उनके वकील को पहुंचना था जो ज्ञानवापी परिसर में पहुंच चुके हैं। आज के ASI सर्वे की बड़ी बात ये है कि सर्वे में मुस्लिम पक्ष भी शामिल होगा। सर्वे शुरू होने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।ज्ञानवापी जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
ASI टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच चुकी है।
सर्वे का सामान लेकर पहुंची टीम, देखें वीडियो
हिंदू पक्ष के वकील ने कहा-जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा
एएसआई की टीम आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए पहुंच गई है। हिंदू पक्ष के वकील, सुधीर त्रिपाठी ने कहा, “सर्वेक्षण आज सुबह 9 बजे शुरू होगा…यह सर्वेक्षण का दूसरा दिन है। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें। हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आए हैं। हम इसका स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए। जल्द ही सर्वेक्षण से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।”
अंजुमन इंतजामिया ने एएसआई पर लगाया आरोप
नौ बजे से पहले ही ज्ञानवापी के ASI सर्वे में शामिल होने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सदस्य भी पहुंच चुके हैं। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने इंडिया टीवी से बात की और कहा हम आज से इस सर्वे में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा अब तक ASI ने हमें कोई नोटिस नहीं दिया है। मुमताज अहमद ने आरोप लगाया कि ASI टीम अपनी मनमानी कर रहा है।
(ज्ञानवापी से अश्विनी त्रिपाठी की रिपोर्ट)