WhatsApp, WhatsApp HD photo feature,WhatsApp Update, WhatsApp Latest Update, WhatsApp News, WhatsApp- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप के इस फीचर का लाखो यूजर्स को फायदा मिलने वाला है।

Whatsapp New Feature: मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए दुनियाभर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। पूरी दुनिया में करीब 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि कंपनी अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाती रहती है। अब कंपनी ने एक वॉट्सऐप यूजर्स को एक बड़ा अपडेट दिया है जिसकी पिछले कई महीनों से डिमांड हो रही थी। अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं तो अब आप आसानी से एचडी क्वालिटी में फोटो सेंड कर सकते हैं। 

अभी तक जब वॉट्सऐप में हाई रेजोल्यूशन की फोटो सेंड करते थे तो उसकी क्वलिटी डाउन हो जाती थी और साइज भी कंप्रेस हो जाता था लेकिन अब आप आसानी से हाई रेजोल्यूशन की फोटो सेंड कर पाएंगे। वॉट्सऐप के इस अपग्रेड की जानकारी खुद मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी थी। गुरुवार शाम को उन्होंने HD फोटो फीचर को सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया। 

मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम चैनल और फेसबुक पोस्ट के जरिए वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी यूजर्स को दी। मार्क ने इस फीचर से रिलेटेड एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एचडी फोटो फीचर काम करता है। 

इस तरह से भेज पाएंगे HD फोटो

वॉट्सऐप में एचडी फोटो सेंड करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। ऐप्लीकेशन अपडेट होने के बाद आपको वॉट्सऐप पर एक HD बटन फोटो शेयरिंग टैब में नजर आने लगेगा। जैसे ही आप इस HD बटन को क्लिक करेंगे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें स्टैंडर्ड साइज और एचडी साइज के ऑप्शन होंगे। अगर आप HD क्वालिटी में फोटो सेंड करना चाहते हैं तो आपको HD का ऑप्शन चुनना होगा। 

आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कि अगर आप वॉट्सऐप पर HD क्वालिटी में फोटो सेंड करते हैं तो आपका डेटा खपत ज्यादा होगा। HD फोटो फीचर से पहले हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर को जारी किया था। इसमें यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने फोन की स्क्रीन को भी शेयर कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 मॉडल को Apple फिर से करेगा लॉन्च! यूजर्स को मिल सकता है ये बड़ा फीचर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version