Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2023 इस साल श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व में भारतीय चयन पैनल आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन जल्द कर सकता है। ताकि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले सभी संभावित विकल्पों की जांच की जा सके।

एशिया कप के स्क्वाड के चुनाव के दौरान बीसीसीआई पहली बार अपने की एक नियम को तोड़ सकती है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी सोमवार की सुबह दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान शामिल होंगे। इससे पहले रवि शास्त्री और न ही अनिल कुंबले नेशनल कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चयन बैठकों का हिस्सा थे। ऐसा पहली बार होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ऐसा करती आ रही है। जहां टीम के हेड कोच और कप्तान टीम चुनाव में अपनी राय देते हैं। यह अभी भी पुष्टि नहीं हुई है कि कप्तान रोहित शर्मा और द्रविड़ दोनों बैठक में कैसे शामिल होंगे।

इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस वक्त इंजरी के कारण रेस्ट पर हैं। उन खिलाड़ियों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सबसे बड़े नाम हैं। माना जा रहा है कि केएल राहुल फिट हो चुके हैं और टीम इंडिया में चुनवा के लिए उपलब्ध हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है। अय्यर का टीम के साथ जाना मुश्किल नजर आ रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का प्रावधान रखा है। नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

इस दिन होगा सकता है टीम का ऐलान

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है, जिसे 5 सितंबर तक जमा करना होगा, लेकिन टीम में आगे बदलाव किए जा सकते हैं क्योंकि अंतिम टीम की समय सीमा 27 सितंबर है। उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए कुछ और खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार राहुल पूरी तरह फिट होने के करीब हैं, जबकि ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर ने एनसीए में वार्म-अप गेम में 38 ओवर तक बल्लेबाजी की और 50 ओवर तक फील्डिंग की। कुल मिलाकर कहा जाए तो टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 21 अगस्त को किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

स्टोक्ट के कारण इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब कह दी बड़ी बात

Kaun Banega Crorepati में आया रिंकू सिंह का नाम, अमिताभ बच्चन ने पूछा लाखों का सवाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version