BWF World Championship: भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणय और थाइलैंड के. विटिडसार्न के बीच BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में प्रणय को हाल का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की दावेदारी भी खत्म हो गई। एच एस प्रणय को कांस्य पदक से ही संतोश करना पड़ा है। इसका मतलब डेनमार्क में खेले जा रहे BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को सिर्फ एक ही मेडल मिल सका है। एच एस प्रणय ने इस मुकाबले में भी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेट को जीता था, लेकिन अगले दो सेट में मिली हार के कारण उन्हें यह मैच गंवाना पड़ा है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन