पाकिस्तान क्रिकेट टीम
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 02 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि दोनों टीमें इस मैच के लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर मेहनत कर रही हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मुकाबला साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। यानी कि भारत और पाकिस्तान का वनडे में 4 सालों के बाद सामना हो रहा है। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव हो गए हैं। आइए भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालें।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ