Rajasthan Pratapgarh Abuse with women BJP leaders target Ashok Gehlot government 9 accused arrested- India TV Hindi

Image Source : PTI
अशोक गहलोत

Rajasthan Pratapgarh Abuse: राजस्थान में मणिपुर जैसी हैवानियत की घटना देखने को मिली है। यहां प्रतापगढ़ में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। इस घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला के पति समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि यह घटना बहुत ही बर्बर है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची कार्रवाई शुरू कर दी। घटना में शामिल ससुराल पक्ष के सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। हमारी टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

संबित पात्रा ने दिया ये बयान

संबित पात्रा ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील में जनजातीय समाज की महिला को निर्वस्त्र कर बर्बरतापूर्ण व्यवहार और अत्याचार की तस्वीरें वीभत्स और मन को व्यथित करने वाली है। उन्होंने कहा, ‘दो दिन तक राजस्थान का शासन और प्रशासन सोता रहा, उसके नाक के नीचे ऐसी दुःखद घटनाएं घटती हैं और अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। राजस्थान की संसाधनों को लूटकर 10 जनपथ पहुंचानें में मस्त अशोक गहलोत कब नारी सुरक्षा के लिए जागेंगे।’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर है, यहां की माताओं बहनों की चित्कार से पूरा देश व्यथित है, लेकिन राजनैतिक ठगबंधन में व्यस्त और मस्त घमंडिया पार्टीयों तथा उनके नेताओं के कान तक राजस्थान की लुटती अस्मिता की आवाज नहीं पहुंचती है। संबित पात्रा ने कहा, ‘आज राजस्थान में सिर्फ नारी निर्वस्त्र नहीं हो रही है, निर्वस्त्र पूरा घमंडिया ठगबंधन हुआ है, जो नारी सुरक्षा का ढोंग रचते हैं। आखिर राजस्थान की महिलाओं की चित्कार कब सुनेंगे घमंडिया ठगबंधन के लुटेरे किरदार।’

गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस बाबत ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में अब महिलाओं पर अमानवीयता की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। धरियावद में एक नारी को निर्वस्त्र कर पीटा गया है, जिसका वीडियो वायरल है, लेकिन महिला सुरक्षा पर बड़े-बड़े दावे करने वाले गहलोत जी जाने किस राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं? दो दिन बीत गए पुलिस ने  रिपोर्ट तक नहीं बनाई है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का पाखंड भी अब निर्वस्त्र हो गया है। कहां है राहुल गांधी? कब आएंगे धरियावद? कब मांगेंगे अशोक गहलोत से इस्तीफा और करेंगे राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग?’

सीपी जोशी बोले- अब और नहीं सहेगा राजस्थान

वहीं सीपी जोशी ने इस बाबत ट्वीट कर कहा, ‘प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील में महिला अत्याचार की रौंगटे खड़े कर देने वाली अत्यधिक शर्मनाक घटना सामने आई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी क्या आपकी सरकार सिर्फ सत्ता भोगने आई है, प्रदेश की महिलाओं की इज्जत का कोई मोल नहीं। अब और नहीं_सहेगा_राजस्थान

वसुंधरा राजे ने की ये अपील

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस बाबत ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस सरकार की है। मुख्यमंत्री जी – आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी कांग्रेस सरकार को सुनाई नहीं देतीं?’ वसुंधरा राजे ने इस बाबत लोगों से अपील करते हुए कहा कि  मेरी सभी से अपील है – इस बेटी के साथ जो निंदनीय घटना घटी है, उससे संपूर्ण राजस्थान शर्मसार हुआ है। अपराधियों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं, लेकिन आप सब कृपया वायरल हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट ना करें।

सीएम अशोक गहलोत ने दिया बयान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version