Rajasthan- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
राजस्थान के मंदिर में लूट

कोटा: राजस्थान के बूंदी में स्थित रक्तदंतिका मंदिर से लूट का मामला सामने आया है। यहां लुटेरों ने दो पुजारियों और एक स्थानीय निवासी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि घायलों में एक की हालत गंभीर है। मामला हिंडोली थाना क्षेत्र के सातूर गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। 

7 तोले सोना और 12 किलो चांदी के आभूषण

पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 7 तोले सोना और 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक छत्र और अन्य कीमती सामान लूट लिया। उन्होंने बताया कि डकैती के दौरान मंदिर में मौजूद तीन लोगों में से एक ने विरोध करने का प्रयास किया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई और उसे कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया। वहीं, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज बूंदी के जिला अस्पताल में चल रहा है। 

बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि लुटेरों का अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस के अनुसार, लुटेरे सीढ़ी की मदद से कथित तौर पर मंदिर की दीवार पर चढ़े थे। (इनपुट: भाषा) 

ये भी पढ़ें: 

कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, भारत के इन इलाकों में न जाने की सलाह

Ganesh Chaturthi 2023: मुकेश अंबानी के घर बप्पा के दर्शन को पहुंचे सितारे, अनिल कपूर से लेकर हेमा मालिनी तक ने लूटी लाइमलाइट

https://www.youtube.com/watch?v=oesEfNNupvo

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version