Apple, iPhone 15, iPhone 15 Offer, iPhone 15 discount Offer, Tech news, Tech news in Hindi- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स को टाइटेनियम फ्रेम के साथ पेश किया है।

एप्पल ने हाल ही में भारत में iPhone 15 सरीजी को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया था। आईफोन 15 सीरीज में एप्पल ने नए फीचर्स के साथ उतारा है। यही वजह है कि इस बार आईफोन को लेकर ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। 

आईफोन 15 सीरीज की अभी प्री बुकिंग चल रही है। 22 सितंबर से एप्पल फैंस आईफोन 15 को एप्पल के ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे। पहली सेल से पहले आईफोन के इस लेटेस्ट सीरीज में कंपनी फैंस को तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। आपके लिए गुड न्यूज है कि अगर आप नया आईफोन लेते हैं तो आप 60 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

22 सितंबर से iPhone 15 सीरीज दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध होगी। अगर आप स्टोर से भी आईफोन खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट ऑफर का फायदा मिलेगा। ऑफर का फायदा आपको रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन वेबसाइस पर भी मिलेगा। 

कंपनी दे रही डायरेक्ट डिस्काउंट

आपको बता दें कि कंपनी ने आईफोन 15 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था जबकि वहीं iPhone 15 प्लस को 89900 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी यूजर्स को आईफोन 15 पर फ्लैट 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जबकि वहीं आईफोन 15 प्लस मॉडल में 4000 रुपये की छूट मिल रही है। दोनों ही फोन्स पर यूजर्स को 55 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। 

बता दें कि आप नया आईफोन लेते समय कोई फोन बदल सकते हैं मतलब आप एंड्रॉयड या फिर आईओएस कोई सा भी डिवाइस एक्सचेंज करा सकते हैं। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके फोन की कंडीशन क्या है। 

प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में भी ऑफर

अगर आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के डिस्काउंट की बात करें तो प्रो मॉडल को कंपनी ने 1 लाख 34 हजार 900 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं प्रो मैक्स मॉडल को 1 लाख 59 हजार 900 रुपये में लॉन्च किया गया है। प्रो मॉडल में इस समय 6000 रुपये का डायरेक्ट डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि प्रो मैक्स में 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों मॉडल में भी आप एक्सचेंज ऑफर में 55000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 15 को पटखनी देगा गूगल का यह धाकड़ फोन, अक्टूबर में हो रहा है लॉन्च





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version