Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
RARKPK OTT Release: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस वीकेंड घर बैठे देख सकते हैं। एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी लीड रोल में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म से करण जौहर ने 7 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रही।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ओटीटी पर हुई रिलीज
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को अगर अपने सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। करण जौहर ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सोशल मीडिया पर एतक अपडेट शेयर तकिया है, जिसे जानकार आप भी खुश होने वाले हैं। करण जौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में
करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। जबकि फिल्म की कहानी एक बिजनेस टाइकून पंजाबी फैमिली के लड़के रॉकी और बंगाली परिवार लड़की रानी की कहानी है।
ये भी पढ़ें-
Tiger 3 के बाद सलमान खान साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कर सकते हैं काम! जाहिर की दिल की बात