Mexico, Mexico News, Mexico Plane Crash, Mexico Latest News- India TV Hindi

Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL IMAGE
मेक्सिको में हुई विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई।

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के उत्तरी राज्य डुरांगो में 2 प्राइवेट प्लेन्स के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह भीषण दुर्घटना सोमवार सुबह पश्चिमी डुरांगो के ला गैलानसिटा शहर में एक छोटी हवाई पट्टी पर हुई। बताया जा रहा है कि इस हवाई पट्टी पर काफी गंदगी थी। राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों ही हल्के विमान थे।

दुर्घटना के कारणों की हो रही है जांच

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी 5 यात्रियों की मौत हो गई। राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई थी। अमेजोनास प्रांत के गवर्नर विल्सन लीमा ने इस बारे में सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है।’

ब्राजील में बारिश में क्रैश हुआ था प्लेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने की कोशिश करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया के मुताबिक, विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे। सामने आए वीडियो फुटेज में विमान का मलबा कीचड़ में पड़ा दिख रहा था और इसका अगला हिस्सा हरे पत्तों से ढका हुआ था। वीडियो में विमान के पास 20-25 लोग छाते लिए खड़े नजर आ रहे थे। ब्राजीलियाई एयरफोर्स ने एक बयान में बताया कि उसने मनौस से एक दल भेजा था जिसने दुर्घटना से जुड़ी जानकारी और सबूत इकट्ठा किए।

https://www.youtube.com/watch?v=NfVnE1fUy6I

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version