Sift Kaur Samra, Ashi Chouksey and Manini Kaushik
Asian Games 2023 Live Update: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में 3 गोल्ड सहित कुल 14 मेडल जीते हैं और वह मेडल टैली में सातवें स्थान पर है। भारत ने अभी तक महिला क्रिकेट, घुड़सवारी और शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। चौथे दिन भी शूटिंग और हॉकी में भारतीय प्लेयर्स कमाल करने उतरेंगे। एशियन गेम्स के तीसरे दिन से जुड़े सभी लाइव अपडेट के लिए नीचे स्क्रॉल करें।