Israel, Israel Hamas War, Israel-Gaza Conflict, Israel-Palestine conflict- India TV Hindi

Image Source : AP
इजरायल की बमबारी से गाजा का बुरा हाल हो गया है।

गाजा: युद्धग्रस्त गाजा के एकमात्र बिजली स्टेशन में ईंधन खत्म हो जाने के बाद बिजली गुल हो गई है, और इसी के साथ शायद इस इलाके के सबसे बुरे दिन भी शुरू हो गए हैं। बीते 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा की घेराबंदी कर दी है और बिजली, ईंधन, भोजन, सामान और पानी की सप्लाई को काट दिया है। अब हालत यह है कि बचे-खुचे ईंधन के साथ गाजा में लोग बिजली के लिए जेनरेटर पर निर्भर रहेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायल ने गाजा पट्टी को बिजली, ईंधन और पानी की सप्लाई में कटौती करने का एलान किया था।

हमलों में अब तक 2200 से ज्यादा की मौत


इजरायल की सेना ने कहा है कि गाजा के पास लाखों सैनिक अपने मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि हमास के हमलों में इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है जबकि गाजा में इजरायली हवाई हमलों में हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। देश के दूसरे छोर पर इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमले के जवाब में लेबनान के इलाके पर हमला किया है। इस बीच खबर आ रही है कि शनिवार को हमास के हमलों के बाद से ब्रिटेन के 17 नागरिकों के मारे जाने या लापता होने की आशंका है।

मलबे के ढेर में बदल गई है गाजा पट्टी

गाजा पट्टी में शासन करने वाले हमास के हमलों की प्रतिक्रिया में हवाई हमलों की वजह से पूरा इलाका मलबे के ढेर में बदल गया है। हर तरफ फैले मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बता दें कि गाजा पट्टी इजरायल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 40 किलोमीटर लंबी जमीन की पट्टी है जहां 23 लाख फिलिस्तीनी लोग रहते हैं और 2007 से उस पर हमास का शासन है। हमास द्वारा इजरायल के तकरीबन 150 लोगों को बंधक बनाए जाने के बावजूद गाजा पर बमबारी जारी है। हमास के आतंकी इजरायल पर लगातार रॉकेट दाग रहे हैं। उन्होंने बुधवार को दक्षिणी शहर अश्कलोन पर बड़ी संख्या में रॉकेट दागे।

Image Source : AP

इजरायल के हमले में यासीन मस्जिद मलबे के ढेर में बदल गई।

इजराइल में एकता सरकार का गठन

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और शीर्ष विपक्षी नेता ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ युद्ध की निगरानी करने के लिए बुधवार को युद्धकालीन एकता सरकार बनाने का एक समझौता किया है। इजरायल और हमास के बीच तेज होते युद्ध के बीच अबतक 2200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज ने पूर्व में संकेत दिया था कि वह इजरायल के जंग की कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए आपातकालीन एकता सरकार में बिना शर्त शामिल होने के इच्छुक हैं। गैंट्ज पूर्व में इजराइल के रक्षा मंत्री और इजराइल के आर्मी चीफ की भूमिका निभा चुके हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=bgvkqSz_5Rs

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version