ind vs pak- India TV Hindi

Image Source : GETTY
वर्ल्ड कप में तीसरी बार हुआ ये कारनामा

IND vs PAK World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की। टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान एक बार फिर पूरी तरह पस्त हो गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरों में उसके विकेट लगातार गिरते रहे। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में एक ऐसा कारनामा किया जो वर्ल्ड कप में सिर्फ तीसरी बार देखने को मिला। 

भारतीय गेंदबाजों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर आउट कर दिया। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका। बाबर ने 58 गेंद में 50 रन और रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाए। 

वर्ल्ड कप में तीसरी बार हुआ ये कारनामा

इस मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप में ये तीसरा मौका है जब पांच गेंदबाजों ने एक पारी में 2-2 विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे पहले एक पारी में 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लेने का कारनामा 2011 में भारतीय गेंदबाजों ने ही किया था। 2011 में भी भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ ही ऐसा किया था। वहीं, 2015 में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में हुए मैच के दौरान भी 5 गेंदबाजों ने 2-2 चटकाए थे। 

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी 

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेली। रोहित ने 63 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। रोहित 22वें ओवर में 86 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार को कैच देकर पवेलियन लौटे।  उनके जाने के बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) और केएल राहुल (नाबाद 19) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। हालांकि डेंगू से उबरकर लौटे शुभमन गिल (16) और विराट कोहली (16) सस्ते मे आउट हुए। 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद टीम डायरेक्टर का अजीब बहाना, सुनकर आ जाएगी हंसी

दिल्ली में क्या बल्लेबाज फिर लाएंगे चौके-छक्कों का तूफान? ENG vs AFG मैच से पहले देखें ये पिच रिपोर्ट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version