Aamir Khan, Karishma Kapoor- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
आमिर खान ने जब 47 बार करिश्मा कपूर को किया था किस

साल 1996 में आई  करिश्मा कपूर और आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ तो आप सबको जरुर याद होंगी। आखिर ये फिल्म आमिर और करिश्मा की सुपर हिट फिल्मों में से एक जो है। फिल्म के गाने तो आज भी लोगों के जुबां पर छाए रहते हैं। भले ही इस फिल्म के 28 साल पूरे हो चुके हो लेकिन आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिल में बसी है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वही इस फिल्म में करिश्मा का आमिर खान के साथ एक जबरदस्त किसिंग सीन भी था। इस सीन ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन जब आपको ये पता लगेगा की इस एक सीन को करने के लिए आमिर खान ने 47 बार करिश्मा के लिप किस किया था तो आप जरुर चौंक जाएंगे। 

आमिर ने 47 बार किया था करिश्मा को किस

जी हां, ये सच है कि आमिर खान ने इस छोटे से किसिंग सीन को पूरा करने के लिए 47 टेक लिए थे। यानी उन्हाेंने 47 बार करिश्मा कपूर के लिप पर किस किया था। अब आप सोच रहे होंगे कि बॅालीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान को एक किसिंग सीन के लिए आखिर 47 टेक क्यों लेने पड़े? तो आइए आपको इसे पीछे की कहानी बताते हैं। 

करिश्मा की मां भी थीं सेट पर मौजूद

दरअसल हाल ही में फिल्म निर्देशक धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में इस किसिंग सीन का जिक्र किया है। धर्मेश ने बताया कि ​’​करिश्मा फिल्म के सेट पर काफी उत्साहित रहती थीं और वे अपने काम के प्रति काफी ईमानदार थीं। जब किसिंग सीन की बात आई तो वे इस पर बात करने में भी संकोच महसूस कर रही थीं। करिश्मा छोटी थीं और उन्होंने कभी किसिंग सीन नहीं किया था। धर्मेश ने आगे बताया, ‘मैंने बबीताजी को बुलाया और पूरा सीन समझाया। मैं जानता था कि एक मां ही अपनी बेटी को इस सीन को लेकर सही से समझा सकती थीं। इस सीन की शूटिंग के दौरान पूरे 3 दिन बबीता जी साथ रहीं क्योंकि मैंने उन्हें जाने ही नहीं दिया था।’ 

करिश्मा ने भी इस किसिंग सीन पर की थी बात

इस सीन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने उन दिनों को याद करते हुए बताया था कि, ‘हमने उस एक किसिंग सीन के लिए बहुत परेशानी झेली थी। लोग हमारी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को उस सीन के लिए याद करते हैं। लेकिन, उन्हें नहीं पता है कि हमें सिर्फ इस सीन को शूट करने में तीन दिन लगे थे। दरअसल, हम फरवरी के महीने में ऊटी की ठंड में ‘राजा हिंदुस्तानी’ की शूटिंग कर रहे थे। जब भी हम किस वाले सीन को शूट करने जाते हम कांपने लगते। कोई भी टेक ओके नहीं हो रहा था।’

47 रीटेक के बाद हुआ परफेक्ट शॉट

करिश्मा ने आगे बताया, ‘हम परेशान हो गए थे। हमारी हालत ऐसी हो गई थी कि यार कब खत्म होगा यह सीन। आखिरकार 47 रीटेक के बाद परफेक्ट शॉट आया।’ और 47 टेक लेने के बाद आमिर खान और करिश्मा कपूर की मेहनत रंग भी लाई। ये फिल्म उस समय में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। फिल्म ने सिनेमाघरों में रहते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे। छह करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था। फिल्म में करिश्मा आमिर के अलावा सुरेश ऑबेरॉय, अर्चना पूरन सिंह, जॉनी लीवर, जैसे सितारे भी नज़र आए थे।

 

 

सबसे पहले शाहरुख खान के साथ करण ने शेयर किया था अपना ये सीक्रेट, केजो ने किया चौंकाने वाला खुलासा

खुशाली-मिलिंद की ‘स्टारफिश’ का टीजर हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगी पानी के नीचे की दुनिया

जब शाहरुख खान के पास नहीं थे घूमने के पैसे, इस तरह फ्री में गौरी को लेकर गए हनीमून पर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version