Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, qualcomm snapdragon 8 gen 3 phones, qualcomm snapdragon 8 gen 3 - India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
क्वॉलकम के इस लेटेस्ट फीचर में यूजर्स को कई सारे एआई फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Launch: प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm ने अपना नया प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 को मोबाइल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है। क्वॉलकम का यह प्रोसेसर snapdragon 8 gen 2 का सक्सेसर है। नए प्रोसेसर के साथ ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को कई नए और तगड़े फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी का दावा है यह कि यह ऐसा पहला प्रोसेसर है जिसमें जनरेटिव AI से जुड़े कई फीचर्स मिलने वाले हैं। 

snapdragon 8 gen 3 का AI इंजन मल्टी मॉडल जनरेटिव AI को भी सपोर्ट करता है। क्वॉलकम का Hexagon NPU 98 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है और यह 40 प्रतिशथ ज्यादा परफॉर्मेंस की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ गेमर्स आसानी से 240fps वाले गेम्स का लुत्फ उठा पाएंगे। कंपनी क्लेम करती है कि इसका GPU पिछले वर्जन के मुताबिक 25 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। 

डुअल ब्लूटूथ का होगा सपोर्ट

क्वॉलकम ने snapdragon 8 gen 3 में कनेक्टिवीटी के बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इसमें WiFi 7 और डुअल ब्लूटूथ का भी सपोर्ट दिया गया है। लॉन्च के साथ ही अब कई ब्रैंड्स ने इसे अपने फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। QOO 12, Xiaomi 14 समेत दूसरे कई ब्रैंड्स के स्मार्टफोन में हमें यह प्रोसेसर जल्द ही देखने को मिलेगा। 

4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है प्रोसेसर

Qualcomm का यह नया प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इस चिपसेट से गेमर्स को काफी मदद मिलने वाली है। इसमें यूजर्स को कई सारे AI पॉवर्ड कैमरा फीचर्स भी मिलने वाले हैं। क्वॉलकम के इस चिपसेट में वीडियो ऑब्जेक्ट इरेजर फीचर भी दिया गया है। चिपसेट में यह फीचर Arcsoft के जरिए जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स को iOS 18 में मिलेंगे AI फीचर्स, Apple जल्द दे सकती है नया अपडेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version