PAK VS BAN- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

Pakistan vs Bangladesh Pitch: वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगा जबकि बांग्लादेश भी जीत की उम्मीद में मैदान पर उतरेगा।  ये मैच दोपहर 2 बजे से  खेला जाएगा। इस मैच में ईडन गार्डन की पिच से किसे मदद मिलेगी आइए जानते हैं। 

ईडन गार्डन की पिच पर किसकी खुलेगी किस्मत?

ईडन गार्डन की पिच पर मैच की शुरूआत में तेज गेंदबाज थोड़े हावी रहते हैं और बल्लेबाजों को खेलने में संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। इसके साथ ही मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है। यही वजह है कि ईडन गार्डन पर रनों का अंबार लगता है। इस बार आईपीएल 2023 के दौरान यहां काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे। हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स का जलवा भी देखने को मिलता है। इस मैदान पर खेला गया पिछला मैच लो स्कोरिंग था। इस मैच में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को हराया था। 

ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े 

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में अभी तक 32 वनडे मैच खेले गए हैं। इस मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 12 मैच रहे हैं। वहीं, एक मैच रद्द भी रहा है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 235 रन है। 

पाकिस्तान-बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अभी तक 38 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 33 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी है और 5 मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम  (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, उसामा मीरा।

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version