स्टार्स ने फैंस को दी...- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
स्टार्स ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं

रोशनी के त्योहार दिवाली पूरे देश में बहुत खुशी के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाओं और गिफ्ट दे रहे हैं। दिवाली के दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार से मिलने जाते हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी दिवाली को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हाल ही में कई हस्तियों ने दिवाली पार्टी होस्ट की थी जहां टीवी से लेकर बॉलीवुड कर के कई जान-माने लोगों को शिरकत करते देखा गया। दूसरी ओर आज इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपने सोशल मीडिया परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। दिवाली के मौके पर विक्की कौशल, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, लारा दत्ता, बॉबी देओल, शिल्पा शेट्टी सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। 

कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आप सभी को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

Image Source : INSTAGRAM

परिणीति चोपड़ा ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं

पहली दिवाली हमेशा खास होती है! ऐसे में परिणीति चोपड़ा के लिए यह दिन और भी खास होगा क्योंकि वह राघव चड्ढा से शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाएंगी। मोमबत्तियों से जगमगाते और गुलाब के फूलों से सजाए गए अपने घर के खूबसूरत कोने की एक झलक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली’

सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर दिवाली की अपनी दादी, भाई, पिता और मौसी के साथ खुशहाल पारिवारिक तस्वीरों की फोटो शेयर की है। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘पटौदी परिवार की ओर से सबसे शुभ दिवाली… सबसे अच्छा शनिवार बताया, सप्रेम नमस्ते और बहुत सारा प्यार’

Image Source : INSTAGRAM

प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं

प्रियंका चोपड़ा ने जलते हुए दीये की क्लोज-अप तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘हमेशा रोशनी रहे…#हैप्पी दिवाली’

Image Source : INSTAGRAM

शाहिद कपूर ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं

शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जलती मोमबत्तियों और दीयों की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली’

संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारी पारिवारिक तस्वीर शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘रोशनी की गर्मी और अपने परिवार की एकता की चमक को गले लगाते हुए। आप सभी को प्यार, हंसी और खुशी के अनगिनत पलों से भरी दिवाली की शुभकामनाएं। आप मेरे जीवन में जो रोशनी लेकर आए हैं उसके लिए आभारी हूं। हमारे परिवार की ओर से आपको दिवाली की शुभकामनाएं।’

Image Source : INSTAGRAM

अजय देवगन ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं

अजय देवगन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सोशल मीडिया परिवार के लिए दिवाली की शुभकामनाएं पोस्ट कीं।

ये भी पढ़ें-

Koffee with Karan 8 को आलिया भट्ट ने बताया ‘कॉन्ट्रोवर्शियल शो’, करीना कपूर ने अमीषा पटेल को लेकर किया रिएक्ट

सुष्मिता सेन पहले पहनी हुई साड़ी को किया रिपीट, शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में लूटी लाइमलाइट

तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद, दिवाली पार्टी में ये किसका हाथ थामे पहुंचे आदर जैन?

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version