Credit Card For Fuel - India TV Paisa
Photo:PTI/FILE Credit Card For Fuel

पेट्रोल-डीजल की कीमत अभी भी 100 के आसपास बनी हुई है। ऐसे में ईंधन पर बचत करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से फ्यूल खरदीने पर बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। 

एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड 

एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड की  ज्वाइनिंग और रिन्यूएबल मेंबर फीस 500 रुपये है। इस क्रेडिट कार्ड पर एक प्रतिशत के फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलती है। हालांकि, इसे पाने के लिए आपको कम से कम 400 रुपये का लेनदेन करना होगा और 250 रुपये तक का कैशबैक प्रति ट्राजैक्शन आपको मिल सकता है। 

फायदे 

  • 50 लीटर तक ईंधन आपको फ्री मिल सकता है। 
  • इंडियन ऑयल के पंप से फ्यूल डलवाने पर आपके कुल खर्च का 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स (250 फ्यूल प्वाइंट्स प्रति महीने पहले 6 महीने और बाद के 6 महीने में अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट्स) मिलते हैं। 
  • ग्रोसरी और बिल पेमेंट के भुगतान पर भी 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स (एक महीने में अधिक 100 फ्यूल प्वाइंट्स) मिलते हैं। 
  • एक फ्यूल प्वाइंट्स आप 150 रुपये की खरीद पर प्राप्त कर सकते हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल कोरल अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड 

  • इस क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 199 रुपये प्लस जीएसटी है। वार्षिक फीस दूसरे वर्ष से लगेगी जो कि 199 रुपये प्लस जीएसटी है। 
  • इस क्रेडिट कार्ड में एचपीसीएल के पंप से हर 100 रुपये के ईंधन पर 6 आईसीआईसीआई बैंक रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। 
  • 2000 प्वाइंट्स कलेक्ट होने पर आपको 500 रुपये फ्यूल मिलता है। 
  • एचपीसीएल के पंप से ईंधन भराने पर 2.5 प्रतिशत कैशबैक और जीरो सरचार्ज का फायदा मिलता है।  

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version