
पूर्व मेयर और शिवसेना (यूबीटी) नेता दत्ता दलवी
मुंबई: पूर्व मेयर और शिवसेना (यूबीटी) नेता दत्ता दलवी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये जानकारी भांडुप पुलिस ने दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं।
किन धाराओं में मामला दर्ज
दत्ता दलवी के खिलाफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तमाल की वजह से मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ मुंबई के भांडुप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। भांडुप पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A(1)(a),153B(1)(b),153A(1)(C),294,504, और 505 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
भांडुप पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भांडुप स्टेशन के पास उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से सभा का आयोजन किया गया था और उस सभा में दत्ता दलवी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद एकनाथ शिंदे गुट के विभाग प्रमुख के तरफ से दत्ता दलवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।
कॉपी अपडेट हो रही है..इस पर बने रहें